Posts

Showing posts from 2017

मुंगेर बाक्सिंग टीम राज्य बाक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भागलपुर रवाना

Image
दसवीं यूथ एवं सब-जूनियर बिहार राज्य बाक्सिंग प्रतियोगिता 2017 का आयोजन बाक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में भागलपुर जिला बाक्सिंग संघ के द्वारा दिनांक 16/12/17 से 18/12/17 तक स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, भागलपुर में किया जा रहा है जिसमें भाग लेने हेतु मुंगेर जिला की बाक्सिंग टीम रवाना हुई । मुंगेर बाक्सिंग टीम में यूथ वर्ग के 49 किलोग्राम वजन वर्ग में  विशाल शर्मा, 52 किग्रा में प्रिंस राज, 56 किग्रा में नीतीश कुमार, 60 किग्रा में मनीष कुमार, 64 किग्रा में अंकित रंजन, 69 किग्रा में आकाश कुमार शामिल हैं। टीम का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय बाक्सिंग खिलाड़ी एवं टीम के कोच के रूप में बिहार पुलिस के कोंदा हांसदा द्वारा किया जा रहा है एवं टीम मैनेजर के रूप में अमन कुमार टीम के साथ रहेंगे । इस अवसर पर मुंगेर बाक्सिंग टीम को मुंगेर के आरक्षी अधीक्षक आशीष भारती, जिला योजना पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी परिमल, जिला बाक्सिंग संघ के मुख्य संरक्षक विभाष कुमार, अध्यक्ष कन्हैया तांती, संरक्षक निशांत कुमार, जिला भाजपा खेल प्रकोष्ठ के अरविंद कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ के सह सचिव निखि

मुंगेर के मुक्केबाज रमेश बने टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज, राष्ट्रीय मुक्केबाजी के लिए हुआ चयन।

Image
पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित दसवीं बिहार राज्य सीनियर एवं जूनियर बाक्सिंग प्रतियोगिता 2017 में मुंगेर के मुक्केबाज रमेश कुमार को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का पुरस्कार मिला। रमेश ने कुल 4 मुकाबले खेले। पहला मुकाबला सारण के मुक्केबाज को, दूसरा मुकाबला पटना के मुक्केबाज, सेमीफाइनल मुकाबला वैशाली के मुक्केबाज को पहले ही राउंड में नाॅक आउट कर जीत लिया। फाइनल मुकाबले में अरवल के मुक्केबाज को 5-0 से  हराकर मैच अपने नाम कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया एवं आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर बाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया । इस शानदार उपलब्धि के लिए रमेश को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज के खिताब से नवाजा गया। यह खिताब रमेश को पटना जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार, बिहार बाक्सिंग संघ के अध्यक्ष कुमार विजय एवं सचिव राजीव कुमार सिंह के द्वारा प्रदान किया गया । 

दसवीं बिहार राज्य बाक्सिंग प्रतियोगिता में मुंगेर को तीसरा स्थान

Image
पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित दसवीं बिहार राज्य सीनियर एवं जूनियर बाक्सिंग प्रतियोगिता 2017 में मुंगेर जिला ने तीसरा स्थान हासिल किया । जिला बाक्सिंग टीम में कुल बारह मुक्केबाज शामिल थे जिसमें रमेश कुमार, नीतीश कुमार, अमित कुमार, शत्रुघन कुमार ने स्वर्ण पदक अमन कुमार, सुधांशु कुमार, सूर्यकांत भारती ने रजत पदक एवं साहिल कुमार, बादल कुमार, धीरज कुमार ने कांस्य पदक जीता जबकि मो. इर्शाद अख्तर एवं मनीष कुमार को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। मुंगेर 21 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा जबकि 39 अंकों के साथ पटना एवं 24 अंकों के साथ भागलपुर क्रमशः पहले एवं दूसरे स्थान पर रहे। मुंगेर के मुक्केबाज रमेश कुमार को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का खिताब मिला एवं मुंगेर की अनुपम कुमारी को सर्वश्रेष्ठ तकनीकी पदाधिकारी का सम्मान मिला।

Congratulations to Sahil. Suryakant lost to Sahil by 3-0 points in a get money boxing bout.

Image
Congratulations to Sahil. Sahil beats Suryakant in the Saturday Get Money Boxing Match today morning. Sahil won the bout defeating Suryakant by 3-0 points in the bout at Boxing Hall, Indoor Stadium, Fort Area, Munger. Anand Kumar an eminent Journalist from munger rewarded the winner boxer.

मुंगेर के मनीष को राजकीय खेल सम्मान। मिला 30,000 रूपये का पुरस्कार।

Image
पटना के पाटलीपुत्र खेल परिसर के इंडोर हाॅल में कला संस्कृति एवं युवा विभाग पटना द्वारा खेल सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुंगेर के राष्ट्रीय मुक्केबाज मनीष कुमार को देश में बिहार का नाम रौशन करने के लिए सम्मानित किया गया। मनीष को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक आशीष कुमार सिन्हा ने पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया । मनीष को इस उपलब्धि के लिए 30,000 रूपये का पुरस्कार भी बिहार सरकार द्वारा प्रदान किया गया। मनीष ने इस वर्ष के जनवरी माह में नई दिल्ली के इंदिरा गाँधी स्टेडियम में आयोजित प्रथम यूथ राष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था जिस कारण उसका चयन भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा रोहतक के राष्ट्रीय बाक्सिंग अकादमी में आयोजित इण्डिया कैप में भी हुआ था । मनीष ने इससे पहले भी वर्ष 2012 में महाराष्ट्र के अकोला में आयोजित राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोता में कांस्य पदक जीता था जिसके लिए उसे बिहार सरकार में तत्कालीन आपदा प्रबंधन विभाग में मंत्री रेणु कुशवाहा ने सम्मानित किया था। मनीष वर्तमान में आर डी एण्ड डी कालेज के बी ए पार्ट 1 के राजनीति विज्ञान आनर्स में अध्ययन

राष्ट्रीय जूनियर मुक्केबाजी के लिए मुंगेर के चार मुक्केबाज गुवाहाटी रवाना

Image
राष्ट्रीय जूनियर मुक्केबाजी के लिए मुंगेर के चार मुक्केबाज गुवाहाटी रवाना असम के गुवाहाटी में 12 से 18 जुलाई तक बाक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित प्रथम जूनियर राष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए बिहार बाक्सिंग टीम में शामिल मुंगेर जिला के चार मुक्केबाज नीतीश कुमार 48 किग्रा , बादल कुमार 50 किग्रा, सूर्यकान्त भारती 54 किग्रा एवं अमन कुमार 66 किग्रा वजन वर्ग मेें सोमवार को गुवाहाटी रवाना हुए। पटना के शारीरिक महाविद्यालय में आयोजित एक दिवसीय चयन प्रतियोगिता में चारों मुक्केबाजों ने बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन कर बिहार टीम में जगह सुनिश्चित किया था। चारों ही मुक्केबाजों ने इस प्रतियोगिता से पहले जमकर पसीना बहाया है। इस अवसर पर जिला बाक्सिंग संघ के अध्यक्ष कन्हैया तांती , बाक्सिंग कोच कोन्दा हादसा, राष्ट्रीय मुक्केबाज सुजीत कुमार, अमन कुमार, रमेश कुमार, सुधांशु कुमार, मनीष कुमार, नीतीश कुमार, अंकित रंजन  आदि ने चयनित मुक्केबाजों को शुभकामना दी।

Congratulations to Amit. Sahil lost to Amit by 4-2 points in a get money boxing match.

Image
Congratulations to Amit. Amit  beats Sahil in the Saturday Get Money Boxing Match today morning. Amit won the bout defeating Sahil by 04-02 points in the bout at Boxing Hall, Indoor Stadium, Fort Area, Munger. Founder and Secretary of Munger District Boxing Association Mr. Vishwajeet Singh rewarded the winner boxer.

Prince vs Rohan. Prince defeated Rohan by 6-0 points.

Image
Congratulations to Prince. Prince beats Rohan in the Saturday Get Money Boxing Match today morning. Prince won the bout defeating Rohan by 06-00 points in the bout at Boxing Hall, Indoor Stadium, Fort Area, Munger. Founder and Secretary of Munger District Boxing Association Mr. Vishwajeet Singh rewarded the winner boxer.

मुंगेर के मनीष का इण्डिया कैम्प के लिए चयन, राष्ट्रीय बाक्सिंग अकादमी रोहतक (हरियाणा) के लिए रवाना

Image
एशियन यूथ बाक्सिंग चैंपियनशिप बैंकाक एवं यूथ कामनवेल्थ खेल बहामास 2017 की तैयारी को लेकर भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा 01 मई से 19 जुलाई तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राष्ट्रीय बाक्सिंग अकादमी रोहतक हरियाणा में किया जा रहा है जिसके लिए पूरे बिहार से एक मात्र मुक्केबाज मुंगेर के मनीष कुमार का चयन किया गया है जिसमे शामिल होने के लिए मनीष आज रवाना हुए। मनीष ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि नई दिल्ली स्थित आईजी स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय यूथ बाक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतने के बाद प्राप्त किया। मनीष मुंगेर जिले के पहले मुक्केबाज हैं जिनका चयन इण्डिया कैम्प के लिए हुआ है। इस उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी ने मनीष को बधाई दी। उन्होंने इस उपलब्धि को मुंगेर जिले के लिए ऐतिहासिक बताया। इस अवसर पर मनीष को बधाई देने वालों में जिला बाक्सिंग संघ के अध्यक्ष कन्हैया तांती, संरक्षक निशांत कुमार, राष्ट्रीय मुक्केबाज अंकित, नीतीश, बादल, रमेश, सुधांशु, अमन, इर्शाद, विशाल आदि शामिल हैं।

मुंगेर बाक्सिंग संघ के संरक्षक निशांत कुमार ने मनीष को 5000 रूपये का चेक प्रदान किया

Image
विगत दिनों बाक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय यूथ बाक्सिंग चैंपियनशिप में 60 किलोग्राम वजन वर्ग में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए मुंगेर के मुक्केबाज मनीष कुमार ने अपना परचम लहराया है । मनीष ने जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया । मनीष ने क्रमशः उत्तराखंड के मुक्केबाज को 5-0 , दमन व दीव के मुक्केबाज को दूसरे राउंड में नाॅक आउट एवं क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश के मुक्केबाज को 3-2 से हराया जबकि सेमीफाइनल में मनीष को पंजाब के मुक्केबाज के हाथों 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस उपलब्धि के लिए इंडोर स्टेडियम में मुंगेर के पूर्व मुक्केबाज सह जिला बाक्सिंग संघ के संरक्षक निशांत कुमार ने पांच हजार रुपये का चेक मनीष को प्रदान कर सम्मानित किया।

मुंगेर के बाॅक्सर रमेश ने जीता पहला मुकाबला। केंद्रीय विश्वविद्यालय पंजाब के मुक्केबाज को नाॅकआउट किया।

Image
जालंधर के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय बाक्सिंग प्रतियोगिता में मुंगेर के मुक्केबाज रमेश कुमार ने शानदार शुरुआत की। रमेश ने 52 किलोग्राम वजन वर्ग में केंद्रीय विश्वविद्यालय पंजाब के प्रवीण को दूसरे ही राउंड में नाॅकआउट कर दिया।

अंतर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय बाक्सिंग में भाग लेने मुंगेर के दो मुक्केबाज जालंधर रवाना।

Image
जालंधर के एल.पी.यू (Lovely Professional University) में 30 जनवरी से 04 फरवरी तक  आयोजित अंतर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने मुंगेर के दो मुक्केबाज रवाना हुए। रमेश कुमार (52 किलोग्राम वजन वर्ग) एवं सुधांशु कुमार (60 किलोग्राम वजन वर्ग) प्रतियोगिता में तिलकामांझी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों ही मुक्केबाज आर.डी एण्ड डी.जे काॅलेज मुंगेर के छात्र हैं।

मनीष सेमीफाइनल में, पदक हुआ पक्का, अगला मुकाबला पंजाब से कल।

Image
नई दिल्ली के आईजी स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय मुक्केबाजी में बिहार (मुंगेर) के मनीष कुमार ने 60 किलोग्राम वजन वर्ग के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश के सन्नी गौतम को पराजित किया एवं पदक तालिका में अपना स्थान सुनिश्चित किया। सेमीफाइनल में अगला मुकाबला पंजाब के गुरपिन्दर सिंह से कल।

मनीष क्वार्टरफाइनल में जबकि अंकित एवं नीतीश हारे

Image
बिहार (मुंगेर) के मनीष कुमार राष्ट्रीय मुक्केबाजी के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे। दमन एण्ड दीव के मुक्केबाज क्रुष्णवीर सिंह को नाकआउट कर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। अगला मुकाबला उत्तर प्रदेश के मुक्केबाज के साथ।

राष्ट्रीय मुक्केबाजी में बिहार (मुंगेर) के तीनों मुक्केबाजों ने जीते अपने-अपने पहले मुकाबले

Image
राष्ट्रीय मुक्केबाजी में बिहार (मुंगेर) के तीनों मुक्केबाज जीत के साथ अगले चरण में पहुंचे नई दिल्ली के आई जी स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय मुक्केबाजी के पहले दिन बिहार (मुंगेर) के तीन मुक्केबाजों का जलवा। अंकित रंजन, नीतीश कुमार एवं मनीष कुमार ने जीते अपने-अपने पहले मैच। अंकित रंजन ने 52 किग्रा वजन वर्ग में केरल के एम.एस बीबीन को 5-0 से हराया, नीतीश कुमार ने 56 किग्रा वजन वर्ग में छत्तीसगढ के शुभम कुमार को 5-0 से हराया जबकि मनीष कुमार ने 60 किग्रा वजन वर्ग में उत्तराखंड के आकाश कुमार को 4-1 से पराजित कर अपने-अपने वजन वर्ग के अगले चरण में प्रवेश किया।

राष्ट्रीय मुक्केबाजी के लिए मुंगेर के तीन मुक्केबाज दिल्ली रवाना

Image
राष्ट्रीय मुक्केबाजी के लिए मुंगेर के तीन मुक्केबाज दिल्ली रवाना नई दिल्ली में 16 से 22 जनवरी तक बाक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित प्रथम यूथ राष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए बिहार बाक्सिंग टीम में शामिल मुंगेर जिला के तीन मुक्केबाज अंकित रंजन 52 किग्रा, नीतीश कुमार 56 किग्रा, मनीष कुमार 60 किग्रा शनिवार को नई दिल्ली रवाना हुए। तीनों ही मुक्केबाजों ने इस प्रतियोगिता से पहले जमकर पसीना बहाया है। सभी मुक्केबाज आर डी एण्ड डी जे कालेज मुंगेर में इंटरमीडिएट के छात्र हैं। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी, जिला बाक्सिंग संघ के सचिव विश्वजीत सिंह, बाक्सिंग कोच कोन्दा हादसा, मुक्केबाज सुजीत कुमार, बादल कुमार, धीरज, अमन, रमेश, सुधांशु, अभिषेक, अभिनव आदि ने चयनित मुक्केबाजों को शुभकामना दी।