Posts

Showing posts from October, 2018

मुंगेर के बॉक्सिंग रिंग में लिखी जा रही है दंगल की पटकथा।

Image

प्रभात खबर प्रो बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मुंगेर के मुक्केबाजों ने ₹46000 जीते। दो स्वर्ण पदक, चार रजत पदक एवं दो कांस्य पदक के साथ मुंगेर पहले स्थान पर रहा।

Image
पटना के पाटलीपुत्र खेल परिसर में प्रभात खबर की ओर से राज्य स्तरीय दम है तो आ जाओ रिंग में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें मुंगेर के मुक्केबाजों का दबदबा रहा मुंगेर के खिलाड़ियों ने अपना दमदार प्रदर्शन करते हुए  46000  हजार का पुरस्कार जीता। इस उपलब्धि पर रविवार को  इंडोर स्टेडियम मुंगेर में  खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए  पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों को मुंगेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राणा गौरी शंकर ने सम्मानित किया और उनके बेहतर भविष्य की कामना की। बॉक्सिंग संघ के सचिव विश्वजीत सिंह ने बताया कि मुंगेर को दो स्वर्ण पदक चार रजत पदक एवं दो कांस्य पदक प्राप्त हुए जिसमें मनीष कुमार एवं नीतीश कुमार को 10-10 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही साहिल कुमार, अमन कुमार, अंकित रंजन एवं नीतीश कुमार को रजत पदक के साथ 5-5 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया जबकि रमेश कुमार एवं सूर्यकांत भारती को कांस्य पदक के साथ 3-3 हजार देकर सम्मानित किया गया। यह सभी खिलाड़ी पूरे बिहार में मुंगेर जिला का नाम रोशन करते हुए अपना दबदबा बनाए रखा। इस मौके पर मार

बिहार राज्य बाक्सिंग में शामिल होने मुँगेर टीम पटना रवाना।

Image
पटना के पाटलीपुत्र खेल परिसर में एक अक्टूबर से तीन अक्टूबर तक पटना बाक्सिंग संघ द्वारा आयोजित सीनियर तथा यूथ बिहार राज्य बाक्सिंग प्रतियोगिता में शामिल होने मुँगेर जिला की बाक्सिंग टीम रविवार को पटना रवाना हुई। सीनियर वर्ग के 49 किलोग्राम वजन वर्ग में सन्नी कुमार, 52 किलोग्राम में साहिल कुमार, 69 किलोग्राम में अमन कुमार, 75 किलोग्राम में अभिनव कुमार, यूथ वर्ग में 49 किलोग्राम में अमित कुमार, 52 किलोग्राम में बादल कुमार, 56 किलोग्राम में सूर्यकान्त भारती, 60 किलोग्राम में नीतीश कुमार, 64 किलोग्राम में रिशव राज मुँगेर का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर टीम को शुभकामना देने वालों में मुंगेर नगर निगम के नगर प्रबंधक दीपक कुमार तिवारी, संघ के मुख्य संरक्षक विभाष कुमार, संरक्षक निशांत कुमार, जिला बाक्सिंग कोच कोन्दा हाँसदा, मार्शल आर्ट अकादमी के कोच निखिल कुमार, मुक्केबाज रमेश कुमार, रीशू कुमार, सुनील कुमार, विशाल कुमार, सत्यम कुमार आदि शामिल हैं।