Posts

Showing posts from 2018

मुंगेर के बॉक्सिंग रिंग में लिखी जा रही है दंगल की पटकथा।

Image

प्रभात खबर प्रो बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मुंगेर के मुक्केबाजों ने ₹46000 जीते। दो स्वर्ण पदक, चार रजत पदक एवं दो कांस्य पदक के साथ मुंगेर पहले स्थान पर रहा।

Image
पटना के पाटलीपुत्र खेल परिसर में प्रभात खबर की ओर से राज्य स्तरीय दम है तो आ जाओ रिंग में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें मुंगेर के मुक्केबाजों का दबदबा रहा मुंगेर के खिलाड़ियों ने अपना दमदार प्रदर्शन करते हुए  46000  हजार का पुरस्कार जीता। इस उपलब्धि पर रविवार को  इंडोर स्टेडियम मुंगेर में  खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए  पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों को मुंगेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राणा गौरी शंकर ने सम्मानित किया और उनके बेहतर भविष्य की कामना की। बॉक्सिंग संघ के सचिव विश्वजीत सिंह ने बताया कि मुंगेर को दो स्वर्ण पदक चार रजत पदक एवं दो कांस्य पदक प्राप्त हुए जिसमें मनीष कुमार एवं नीतीश कुमार को 10-10 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही साहिल कुमार, अमन कुमार, अंकित रंजन एवं नीतीश कुमार को रजत पदक के साथ 5-5 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया जबकि रमेश कुमार एवं सूर्यकांत भारती को कांस्य पदक के साथ 3-3 हजार देकर सम्मानित किया गया। यह सभी खिलाड़ी पूरे बिहार में मुंगेर जिला का नाम रोशन करते हुए अपना दबदबा बनाए रखा। इस मौके पर मार

बिहार राज्य बाक्सिंग में शामिल होने मुँगेर टीम पटना रवाना।

Image
पटना के पाटलीपुत्र खेल परिसर में एक अक्टूबर से तीन अक्टूबर तक पटना बाक्सिंग संघ द्वारा आयोजित सीनियर तथा यूथ बिहार राज्य बाक्सिंग प्रतियोगिता में शामिल होने मुँगेर जिला की बाक्सिंग टीम रविवार को पटना रवाना हुई। सीनियर वर्ग के 49 किलोग्राम वजन वर्ग में सन्नी कुमार, 52 किलोग्राम में साहिल कुमार, 69 किलोग्राम में अमन कुमार, 75 किलोग्राम में अभिनव कुमार, यूथ वर्ग में 49 किलोग्राम में अमित कुमार, 52 किलोग्राम में बादल कुमार, 56 किलोग्राम में सूर्यकान्त भारती, 60 किलोग्राम में नीतीश कुमार, 64 किलोग्राम में रिशव राज मुँगेर का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर टीम को शुभकामना देने वालों में मुंगेर नगर निगम के नगर प्रबंधक दीपक कुमार तिवारी, संघ के मुख्य संरक्षक विभाष कुमार, संरक्षक निशांत कुमार, जिला बाक्सिंग कोच कोन्दा हाँसदा, मार्शल आर्ट अकादमी के कोच निखिल कुमार, मुक्केबाज रमेश कुमार, रीशू कुमार, सुनील कुमार, विशाल कुमार, सत्यम कुमार आदि शामिल हैं।

मुंगेर के मुक्केबाज नीतीश कुमार को भारतीय सेना में चयनित होने पर हार्दिक बधाई।

Image
ट्रेनिंग के लिए भोपाल रवाना होने से पहले साथी खिलाड़ियों ने नीतीश को बधाई एवं शुभकामना दी। इस अवसर पर जिला बाक्सिंग संघ मुंगेर के सचिव विश्वजीत सिंह, मुंगेर बाक्सिंग टीम के प्रशिक्षक सह अंतरराष्ट्रीय बाक्सिंग खिलाड़ी कोन्दा हाँसदा ने भी नीतीश को बधाई एवं शुभकामना दी।

Congratulations to Manish. Manish knocked out Nitish in the Sunday Get Money Pro Boxing Bout.

Image
Congratulations to Manish. Manish beats Nitish in the Sunday Get Money Pro Boxing Match. Manish won the bout defeating Nitish by Knockout in the fifth round of the bout at Boxing Hall, Indoor Stadium, Fort Area, Munger. Nishant Kumar former boxer and patron of boxing association munger currently serving Central Industrial Security Force rewarded the winner.

Congratulations to Rakesh. Rakesh beats Sushil 3-0 in Pro Boxing Fight.

Image
Congratulations to Rakesh. Rakesh beats Sushil in the Sunday Get Money Pro Boxing Match today morning. Rakesh won the bout defeating Sushil by 3-0 points in the bout at Boxing Hall, Indoor Stadium, Fort Area, Munger. Anand Kumar an eminent and promising journalist from munger rewarded the winner.

Congratulations to Badal. Badal beats Sahil 3-0 in Pro Boxing Bout.

Image
Congratulations to Badal. Badal beats Sahil in the Sunday Get Money Pro Boxing Match today morning. Badal won the bout defeating Sahil by 3-0 points in the bout at Boxing Hall, Indoor Stadium, Fort Area, Munger. Nikhil Kumar Founder of Martial Art Academy from munger rewarded the winner.

मुंगेर के छह मुक्केबाज प्रभात खबर प्रो बाक्सिंग के फाइनल में। मुकाबला आज।

Image
प्रभात खबर प्रो बाक्सिंग सेमीफाइनल में मुंगेर के मुक्केबाजों का जलवा बरकरार। सात वजन वर्गों में से छह में मुंगेर के मुक्केबाज फाइनल में। पटना के पाटलीपुत्र खेल परिसर में बिहार बाक्सिंग संघ के सहयोग से प्रभात खबर एवं शेरा कोमेट के  द्वारा आयोजित प्रोफेशनल बाक्सिंग प्रतियोगिता में मुंगेर जिला के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। शनिवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में मुंगेर जिला के 6 मुक्केबाजों ने अपने-अपने मैच जीत कर फाइनल में जगह बनाई। 49 किलोग्राम वजन वर्ग में मुंगेर जिला के साहिल कुमार ने कटिहार जिला के सौरभ कुमार को 5-0 से, 52 किलोग्राम वजन वर्ग में मुंगेर जिला के नीतीश कुमार ने पटना जिला के मनीष निराला को 5-0 से, 56 किलोग्राम वजन वर्ग में मुंगेर जिला के मनीष कुमार ने लखीसराय जिला के सूर्यकांत भारती को 5-0 से, 60 किलोग्राम वजन वर्ग में मुंगेर जिला के अंकित रंजन ने कटिहार जिला के  दयाराम कुमार को 4-1 से, 64 किलोग्राम वजन वर्ग में मुंगेर जिला के नीतीश कुमार ने सारन जिला के मधुकर सिंह को 5-0 से एवं 69 किलोग्राम वजन वर्ग में मुंगेर के अमन कुमार ने दरभंगा  जिला के विवेक कुमार को 5

प्रभात खबर प्रो बाक्सिंग लीग में मुंगेर के मुक्केबाजों का जलवा।

Image
पटना के पाटलीपुत्र खेल परिसर में बिहार बाक्सिंग संघ के सहयोग से प्रभात खबर एवं शेरा कामेट द्वारा आयोजित प्रोफेशनल बाक्सिंग प्रतियोगिता में मुंगेर जिला के मुक्केबाजों के शानदार प्रदर्शन किया है। गुरुवार एवं शुक्रवार को हुए क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में मुंगेर जोन के 8 मुक्केबाजों ने अपने-अपने मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 49 किलोग्राम वजन वर्ग में मुंगेर जिला के साहिल कुमार ने शेखपुरा जिला के अमित कुमार को  5-0 से, 52 किलोग्राम वजन वर्ग में मुंगेर जिला के नीतीश कुमार ने पूर्वी चंपारण के राजेश्वर कुमार को 5-0, 52 किलोग्राम वजन वर्ग में लखीसराय के रमेश कुमार ने भागलपुर के कृष्णदेव राज को 5-0 से, 56 किलोग्राम वजन वर्ग में मुंगेर जिला के मनीष कुमार ने बांका जिला के मनोज कुमार को 5-0 से, 56 किलोग्राम वजन वर्ग में लखीसराय जिला के सूर्यकांत भारती ने दरभंगा के ब्रह्मानंद कुमार को 4-1 से, 60 किलोग्राम वजन वर्ग में मुंगेर जिला के अंकित रंजन ने भागलपुर जिला के हरेराम कुमार को 5-0 से, 64 किलोग्राम वजन वर्ग में मुंगेर जिला के नीतीश कुमार ने पटना के आदित्य आनंद को 5-0 से एवं 69 किलोग्राम वजन वर्

राष्ट्रीय बाक्सिंग के लिए मुंगेर के चार मुक्केबाज रोहतक रवाना

Image
हरियाणा के रोहतक में 24 से 30 मार्च तक बाक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय यूथ राष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए बिहार बाक्सिंग टीम में शामिल मुंगेर जिला के चार मुक्केबाज नीतीश कुमार 52 किलोग्राम वजन वर्ग, मनीष कुमार 56 किलोग्राम वजन वर्ग, नीतीश कुमार 60 किलोग्राम वजन वर्ग एवं अंकित रंजन 64 किलोग्राम वजन वर्ग में गुरुवार को रोहतक रवाना हुए। मुंगेर के चारों मुक्केबाजों ने पटना के पाटलीपुत्र खेल परिसर में बीते शनिवार बिहार बाक्सिंग संघ द्वारा आयोजित चयन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार बाक्सिंग टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया। इस प्रतियोगिता के लिए सभी मुक्केबाजों ने जमकर पसीना बहाया है।इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी परिमल कुमार, जिला बाक्सिंग संघ के मुख्य संरक्षक विभाष कुमार, संरक्षक निशांत कुमार, अध्यक्ष कन्हैया तांती, सचिव विश्वजीत सिंह, बाक्सिंग कोच कोन्दा हादसा, मुक्केबाज अमन कुमार, रमेश कुमार, साहिल कुमार, सुजीत कुमार, बादल कुमार, सुशील रंजन, सूर्यकांत भारती, अमित कुमार, विशाल कुमार, राकेश कुमार आदि ने चयनित मुक्केबाजों को शुभकामना दी।