Posts

Showing posts from August, 2017

मुंगेर के मनीष को राजकीय खेल सम्मान। मिला 30,000 रूपये का पुरस्कार।

Image
पटना के पाटलीपुत्र खेल परिसर के इंडोर हाॅल में कला संस्कृति एवं युवा विभाग पटना द्वारा खेल सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुंगेर के राष्ट्रीय मुक्केबाज मनीष कुमार को देश में बिहार का नाम रौशन करने के लिए सम्मानित किया गया। मनीष को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक आशीष कुमार सिन्हा ने पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया । मनीष को इस उपलब्धि के लिए 30,000 रूपये का पुरस्कार भी बिहार सरकार द्वारा प्रदान किया गया। मनीष ने इस वर्ष के जनवरी माह में नई दिल्ली के इंदिरा गाँधी स्टेडियम में आयोजित प्रथम यूथ राष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था जिस कारण उसका चयन भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा रोहतक के राष्ट्रीय बाक्सिंग अकादमी में आयोजित इण्डिया कैप में भी हुआ था । मनीष ने इससे पहले भी वर्ष 2012 में महाराष्ट्र के अकोला में आयोजित राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोता में कांस्य पदक जीता था जिसके लिए उसे बिहार सरकार में तत्कालीन आपदा प्रबंधन विभाग में मंत्री रेणु कुशवाहा ने सम्मानित किया था। मनीष वर्तमान में आर डी एण्ड डी कालेज के बी ए पार्ट 1 के राजनीति विज्ञान आनर्स में अध्ययन