Posts

Showing posts from October, 2017

मुंगेर के मुक्केबाज रमेश बने टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज, राष्ट्रीय मुक्केबाजी के लिए हुआ चयन।

Image
पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित दसवीं बिहार राज्य सीनियर एवं जूनियर बाक्सिंग प्रतियोगिता 2017 में मुंगेर के मुक्केबाज रमेश कुमार को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का पुरस्कार मिला। रमेश ने कुल 4 मुकाबले खेले। पहला मुकाबला सारण के मुक्केबाज को, दूसरा मुकाबला पटना के मुक्केबाज, सेमीफाइनल मुकाबला वैशाली के मुक्केबाज को पहले ही राउंड में नाॅक आउट कर जीत लिया। फाइनल मुकाबले में अरवल के मुक्केबाज को 5-0 से  हराकर मैच अपने नाम कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया एवं आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर बाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया । इस शानदार उपलब्धि के लिए रमेश को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज के खिताब से नवाजा गया। यह खिताब रमेश को पटना जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार, बिहार बाक्सिंग संघ के अध्यक्ष कुमार विजय एवं सचिव राजीव कुमार सिंह के द्वारा प्रदान किया गया । 

दसवीं बिहार राज्य बाक्सिंग प्रतियोगिता में मुंगेर को तीसरा स्थान

Image
पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित दसवीं बिहार राज्य सीनियर एवं जूनियर बाक्सिंग प्रतियोगिता 2017 में मुंगेर जिला ने तीसरा स्थान हासिल किया । जिला बाक्सिंग टीम में कुल बारह मुक्केबाज शामिल थे जिसमें रमेश कुमार, नीतीश कुमार, अमित कुमार, शत्रुघन कुमार ने स्वर्ण पदक अमन कुमार, सुधांशु कुमार, सूर्यकांत भारती ने रजत पदक एवं साहिल कुमार, बादल कुमार, धीरज कुमार ने कांस्य पदक जीता जबकि मो. इर्शाद अख्तर एवं मनीष कुमार को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। मुंगेर 21 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा जबकि 39 अंकों के साथ पटना एवं 24 अंकों के साथ भागलपुर क्रमशः पहले एवं दूसरे स्थान पर रहे। मुंगेर के मुक्केबाज रमेश कुमार को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का खिताब मिला एवं मुंगेर की अनुपम कुमारी को सर्वश्रेष्ठ तकनीकी पदाधिकारी का सम्मान मिला।