Posts

Showing posts from April, 2017

मुंगेर के मनीष का इण्डिया कैम्प के लिए चयन, राष्ट्रीय बाक्सिंग अकादमी रोहतक (हरियाणा) के लिए रवाना

Image
एशियन यूथ बाक्सिंग चैंपियनशिप बैंकाक एवं यूथ कामनवेल्थ खेल बहामास 2017 की तैयारी को लेकर भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा 01 मई से 19 जुलाई तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राष्ट्रीय बाक्सिंग अकादमी रोहतक हरियाणा में किया जा रहा है जिसके लिए पूरे बिहार से एक मात्र मुक्केबाज मुंगेर के मनीष कुमार का चयन किया गया है जिसमे शामिल होने के लिए मनीष आज रवाना हुए। मनीष ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि नई दिल्ली स्थित आईजी स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय यूथ बाक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतने के बाद प्राप्त किया। मनीष मुंगेर जिले के पहले मुक्केबाज हैं जिनका चयन इण्डिया कैम्प के लिए हुआ है। इस उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी ने मनीष को बधाई दी। उन्होंने इस उपलब्धि को मुंगेर जिले के लिए ऐतिहासिक बताया। इस अवसर पर मनीष को बधाई देने वालों में जिला बाक्सिंग संघ के अध्यक्ष कन्हैया तांती, संरक्षक निशांत कुमार, राष्ट्रीय मुक्केबाज अंकित, नीतीश, बादल, रमेश, सुधांशु, अमन, इर्शाद, विशाल आदि शामिल हैं।

मुंगेर बाक्सिंग संघ के संरक्षक निशांत कुमार ने मनीष को 5000 रूपये का चेक प्रदान किया

Image
विगत दिनों बाक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय यूथ बाक्सिंग चैंपियनशिप में 60 किलोग्राम वजन वर्ग में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए मुंगेर के मुक्केबाज मनीष कुमार ने अपना परचम लहराया है । मनीष ने जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया । मनीष ने क्रमशः उत्तराखंड के मुक्केबाज को 5-0 , दमन व दीव के मुक्केबाज को दूसरे राउंड में नाॅक आउट एवं क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश के मुक्केबाज को 3-2 से हराया जबकि सेमीफाइनल में मनीष को पंजाब के मुक्केबाज के हाथों 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस उपलब्धि के लिए इंडोर स्टेडियम में मुंगेर के पूर्व मुक्केबाज सह जिला बाक्सिंग संघ के संरक्षक निशांत कुमार ने पांच हजार रुपये का चेक मनीष को प्रदान कर सम्मानित किया।