Posts

Showing posts from January, 2017

मुंगेर के बाॅक्सर रमेश ने जीता पहला मुकाबला। केंद्रीय विश्वविद्यालय पंजाब के मुक्केबाज को नाॅकआउट किया।

Image
जालंधर के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय बाक्सिंग प्रतियोगिता में मुंगेर के मुक्केबाज रमेश कुमार ने शानदार शुरुआत की। रमेश ने 52 किलोग्राम वजन वर्ग में केंद्रीय विश्वविद्यालय पंजाब के प्रवीण को दूसरे ही राउंड में नाॅकआउट कर दिया।

अंतर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय बाक्सिंग में भाग लेने मुंगेर के दो मुक्केबाज जालंधर रवाना।

Image
जालंधर के एल.पी.यू (Lovely Professional University) में 30 जनवरी से 04 फरवरी तक  आयोजित अंतर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने मुंगेर के दो मुक्केबाज रवाना हुए। रमेश कुमार (52 किलोग्राम वजन वर्ग) एवं सुधांशु कुमार (60 किलोग्राम वजन वर्ग) प्रतियोगिता में तिलकामांझी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों ही मुक्केबाज आर.डी एण्ड डी.जे काॅलेज मुंगेर के छात्र हैं।

मनीष सेमीफाइनल में, पदक हुआ पक्का, अगला मुकाबला पंजाब से कल।

Image
नई दिल्ली के आईजी स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय मुक्केबाजी में बिहार (मुंगेर) के मनीष कुमार ने 60 किलोग्राम वजन वर्ग के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश के सन्नी गौतम को पराजित किया एवं पदक तालिका में अपना स्थान सुनिश्चित किया। सेमीफाइनल में अगला मुकाबला पंजाब के गुरपिन्दर सिंह से कल।

मनीष क्वार्टरफाइनल में जबकि अंकित एवं नीतीश हारे

Image
बिहार (मुंगेर) के मनीष कुमार राष्ट्रीय मुक्केबाजी के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे। दमन एण्ड दीव के मुक्केबाज क्रुष्णवीर सिंह को नाकआउट कर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। अगला मुकाबला उत्तर प्रदेश के मुक्केबाज के साथ।

राष्ट्रीय मुक्केबाजी में बिहार (मुंगेर) के तीनों मुक्केबाजों ने जीते अपने-अपने पहले मुकाबले

Image
राष्ट्रीय मुक्केबाजी में बिहार (मुंगेर) के तीनों मुक्केबाज जीत के साथ अगले चरण में पहुंचे नई दिल्ली के आई जी स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय मुक्केबाजी के पहले दिन बिहार (मुंगेर) के तीन मुक्केबाजों का जलवा। अंकित रंजन, नीतीश कुमार एवं मनीष कुमार ने जीते अपने-अपने पहले मैच। अंकित रंजन ने 52 किग्रा वजन वर्ग में केरल के एम.एस बीबीन को 5-0 से हराया, नीतीश कुमार ने 56 किग्रा वजन वर्ग में छत्तीसगढ के शुभम कुमार को 5-0 से हराया जबकि मनीष कुमार ने 60 किग्रा वजन वर्ग में उत्तराखंड के आकाश कुमार को 4-1 से पराजित कर अपने-अपने वजन वर्ग के अगले चरण में प्रवेश किया।

राष्ट्रीय मुक्केबाजी के लिए मुंगेर के तीन मुक्केबाज दिल्ली रवाना

Image
राष्ट्रीय मुक्केबाजी के लिए मुंगेर के तीन मुक्केबाज दिल्ली रवाना नई दिल्ली में 16 से 22 जनवरी तक बाक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित प्रथम यूथ राष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए बिहार बाक्सिंग टीम में शामिल मुंगेर जिला के तीन मुक्केबाज अंकित रंजन 52 किग्रा, नीतीश कुमार 56 किग्रा, मनीष कुमार 60 किग्रा शनिवार को नई दिल्ली रवाना हुए। तीनों ही मुक्केबाजों ने इस प्रतियोगिता से पहले जमकर पसीना बहाया है। सभी मुक्केबाज आर डी एण्ड डी जे कालेज मुंगेर में इंटरमीडिएट के छात्र हैं। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी, जिला बाक्सिंग संघ के सचिव विश्वजीत सिंह, बाक्सिंग कोच कोन्दा हादसा, मुक्केबाज सुजीत कुमार, बादल कुमार, धीरज, अमन, रमेश, सुधांशु, अभिषेक, अभिनव आदि ने चयनित मुक्केबाजों को शुभकामना दी।