राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु मुंगेर विश्वविद्यालय की बॉक्सिंग टीम बागपत रवाना

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु मुंगेर विश्वविद्यालय की बॉक्सिंग टीम बागपत रवाना।

उत्तर प्रदेश के सम्राट पृथ्वीराज चौहान पी.जी महाविद्यालय बागपत में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा आयोजित ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) का आयोजन दिनांक 26 दिसंबर 2019 से 2 जनवरी 2020 तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु मुंगेर विश्वविद्यालय की टीम बागपत के लिए रवाना हुई। टीम में 49 किलोग्राम वजन वर्ग में जमालपुर कॉलेज जमालपुर के अमित कुमार, 52 किलोग्राम वजन वर्ग में आरडी एंड डीजे कॉलेज के सूर्यकांत भारती, 57 किलोग्राम वजन वर्ग में जेआरएस कॉलेज के राकेश कुमार, 60 किलोग्राम वजन वर्ग में जेआरएस कॉलेज के नीतीश कुमार, 63 किलोग्राम वजन वर्ग में जमालपुर कॉलेज जमालपुर के सुनील कुमार, 69 किलोग्राम वजन वर्ग में जेएमएस कॉलेज के ऋषभ राज एवं 75 किलोग्राम वजन वर्ग में आरडी एंड डीजे कॉलेज के रिशु कुमार शामिल हैं। टीम मैनेजर के रूप में जेआरएस कॉलेज के डॉ. सत्यम शिवम सुंदरम एवं टीम कोच के रूप में अमन कुमार टीम के साथ रहेंगे। इस बात की जानकारी देते हुए मुंगेर विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ देवराज सुमन ने यह बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले सभी खिलाड़ियों ने अभ्यास के दौरान जमकर पसीना बहाया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के उपरांत यह टीम मुंगेर विश्वविद्यालय की पहली टीम बन जाएगी जिसे मुंगेर विश्वविद्यालय की तरफ से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का गौरव प्राप्त होगा।
इस अवसर पर मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रंजीत कुमार वर्मा, रजिस्ट्रार कर्नल बी.के ठाकुर ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं विजय होने की शुभकामनाएं दी।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार बॉक्सिंग के बदहाली की दास्तान भाग- 2

Prince vs Rohan. Prince defeated Rohan by 6-0 points.